
TNIS
बेमेतरा : लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए 18 स्थैतिक निगरानी दल तथा 9 फ्लांइग स्काॅड की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके द्वारा अबतक 1588 वाहनों की जांच की गई तथा नगद 29.15 लाख रूपए जब्त किया गया।
इसके अलावा बेमेतरा जिले में तीन नये चेक पोस्ट स्थापित किए गये है। इनमें थानखम्हरिया, मारो एवं ओड़िया शामिल है। कलेक्टर महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कल रात नवागढ़ विधासभा क्षेत्र के तरपोंगी, तिराहा, नांदघाट मुगेंली जिले के सीमावर्ती गाड़ामोर एवं नये चेक पोस्ट मारो पहुंचकर ड्यूटी में तैनात स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिये।