
बेमेतरा नेशनल हाइवे 30 पर आज एक ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को अपने चपेट में ले लिया तीनो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार (19 अप्रैल) को सिमगा से बेमेतरा आ रहे बाइक में सवार बल्लू वर्मा 60 वर्ष, यशवंत वर्मा 30 वर्ष और करण 13 वर्ष वर्मा को राकागाँव के पास रेत से भरी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे हादसे में बाप बेटा सहित तीन लोगों की मौत हो गयी । मृतक सभी सेमरिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालवाहक में बेमेतरा जिला अस्पताल भेजा जहाँ से मृतको के परिजनों को सौंप दिया गया हादसे के बाद ड्राईवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।