बेमेतरा

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष को दिया गया ज्ञापन 

मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले स्वर्णकार समाज के कल्याण के लिए स्वर्ण कला बोर्ड की गठन करने हेतु दिया ज्ञापन 

सरगुजा : दिनांक 30/8/2024 को अंबिकापुर सरगुजा के दौरा कार्यक्रम में श्री आर एस विश्वकर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग आए हुए थे जिसमें छत्तीसगढ़ स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी ने मिलकर यह मांग रखी की छत्तीसगढ़ प्रदेश में बड़ी आबादी सुनारों की है जो पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते हैं जो प्राकृतिक रूप से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। सोनार जाति के अधिकांश लोग स्वर्ण आभूषणों से निर्माता एवं विक्रेता है। इस व्यवसाय के जुड़े लाखों कारीगरों की आर्थिक स्थिति अत्यंत चिंताजनक है जिनके उत्थान की आवश्यकता है। 

Open photo

इन कारीगरों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले स्वर्णकारों के लिए स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया गया है ।जिसके माध्यम से उनके बेहतर प्रशिक्षण, ऋण तथा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। 

Open photo

तथा मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पिछड़ा वर्ग के स्वर्णकारों के लिए स्वर्ण कला बोर्ड का गठन करने की अनुशंसा शासन को भेजने का निवेदन किया गया। उक्त ज्ञापन देने हेतु स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डी०के० सोनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी, सरगुजा युवा स्वर्णकार के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, पूर्व पार्षद सिंधू सोनी उपस्थित थे।

डी के सोनी 
प्रदेश अध्यक्ष 
स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email