
प्रभात महंती
महससमुंद : पद्मभूषण, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की ‘‘स्मृति’’ में राष्ट्रीय खेल दिवस (दिनांक 29.08.2024) के अवसर पर पुलिस लाईन परसदा महससमुंद में पुलिस व्हालीबाल टीम महासमुंद के द्वारा सद्भावना मैच का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मचारी टीम ‘‘ए’’ तथा पुलिस कर्मचारी टीम ‘‘बी’’ के मध्य मुकाबला हुआ। उपरोक्त मुकाबला में पुलिस कर्मचारी टीम ‘‘ए’’ विजयी रही। पुलिस टीम के कप्तान रघुवंश हरबंश ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बारिश की वजह से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यवधान के चलते और अन्य टीम को खेलने का अवसर प्राप्त नही हो पाया।
इस अवसर पर श्रीमती सारिका वैद्य उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महासमुंद, श्रीमती दीप्ति कश्यप रक्षित निरीक्षक महासमुंद द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन में व्हालीबाल पुलिस कर्मचारी टीम के संयोजक श्री देवनारायण साहू सहायक उप निरीक्षक एस.पी.कार्यालय महासमुंद, तथा टीम के सदस्य हेंमत ध्रुव, ललित पटेल, होतेन्द्र कुमार जगत, नरेन्द्र निर्मलकर, तिलक सिंह ठाकुर, धनेश ध्रुव, प्रवीण प्रधान, शाखाराम ध्रुव, माधव बरिहा, रोहित दीवान, सौरभ तोमर, छत्रपाल सिन्हा, कपील दास, अनिल चैहान, जय ध्रुव, हरिशंकर सोनी, अरूण साण्ड, जय कुमार साहू, टिकेश्वर बंजारे व लालसिंह वाकरे उपस्थित थे।