
बेमेतरा : लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में सुरक्षा बल की तैनाती एवं डिप्लाईमेंट के संबंध में चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महादेव कावरे ने इस संबंध में एस.पी. से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि जिले में सुरक्षा बल की 06 कम्पनियाॅं मिल रही है। इसके अलावा एक कम्पनी की ड्यूटी स्ट्रांग रूम में लगेगी।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.आर महिलांग, ए.एस.पी. विमल कुमार बैस, डिप्टी कलेक्टर डी.आर. डाहिरे उपस्थित थे। इसके अलावा बैठक में वेबकास्टिंग, माइक्रोआब्जर्वर की तैनाती एवं वेब कैमरा के संबंध में भी चर्चा की गई। मतदान केन्द्रों में 732, कोटवार जो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में तैनात होंगे। एस.पी. ने बताया कि सुरक्षा बल की कम्पनियों को बेमेतरा, बेरला, नांदघाट एवं साजा में ठहराया जाएगा। इन स्थानों से मतदान केन्द्रों में भेजा जाएगा।