खैरागढ़ : नेत्र दान पखवाड़ा के अंर्तर्गत जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह जी, जिला पंचायत सदस्य व जिला भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट श्री घम्मन साहू जी, पार्षद श्री विनय देवांगन ,सीएमएचओ डॉ आशीष शर्मा जी सिविल अस्पताल खैरागढ़ में गरिमामय उपस्थिति देकर जिला के समस्त नागरिकों से मरणोपरांत नेत्रदान महादान जैसे पुनीत कर्म हेतु मार्मिक अपील किये।
जिला सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी मरणोपरांत नेत्र दान का महत्ता विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के नेत्र दान से दो दृष्टिहीन व्यक्ति का रोशनी मिलती है जीवन खुश हाल हो जाता है। बीएमओ डॉ विवेक बिसेन सहित जिला नोडल अधिकारी डॉ ऋतुराज सिंह, डॉ पंकज, डॉ विद्या, डॉ अनम, ने उपस्थित सभी जन प्रतिनिधि का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किये।
बीपीएम श्री आकाश तंबोलि बीइ टीओ श्री धनेश सोनी हेमलता साहू भूणेश्वरी कौशिक श्रीमति तरुण साहू समनवमयक , आरती यादव एम टी, सहित सिविल अस्पताल के समस्त स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। तथा मौजूद सभी लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान हेतु संकल्प लिए।
नेत्रदान हेतु संपर्क स्थल --- सिविल अस्पताल खैरागढ़, सीएचसी छुईखदान, सीएचसी सालहेवारा, सीएचसीगंडई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरकाम टोला, मुढ़ीपार, जालबाँधा।