राजीव गांधी पीजी कॉलेज के वाटर आरो में भरा हुआ है गंदा पानी
पीजी कॉलेज के छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर हो रहा है खिलवाड़
महाविद्यालय की चरमारा चुकी है स्थित महाविद्यालय प्रबंधन काम करने में असमर्थ ।
अंबिकापुर : आज गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा संभाग जिला अध्यक्ष के द्वारा के सबसे बड़े महाविद्यालय की दो सबसे बड़ी लापरवाहियों का खुलासा किया राजीव गांधी पीजी कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय है जहां यह देखने को मिलता है कि आए दिन कुछ ना कुछ अवस्थाएं होते रहती है पर अभी हाल ही में यह देखने को मिला कि एक बड़ी लापरवाही सामने आई जहां पर छात्र वाटर आरो के से पानी पीने जाते हैं उसके जस्ट ऊपर एक छज्जा टूटा हुआ है और वह लटका हुआ है और कैसी भी समय वह भारी छज्जा का टुकड़ा सेट के ऊपर गिर सकता है
वहां पर हर समय छात्रों का आना-जाना लगे रहता है ऐसे में किसी भी छात्र के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है दूसरी ओर महाविद्यालय के जितने भी वाटर आरो है उसमें गंदा और दूषित पानी है उसमें नीचे पूरा बालू जमा हुआ है और इस पानी को सैकड़ो की संख्या में रोज छात्र पीते हैं जिससे यह पता चलता है कि छात्रों के स्वास्थ्य के साथ कितनी बड़ी लापरवाही हो रही है और लाइब्रेरी साइट के वाटर आरो को बाथरूम के अंदर लगा दिया गया था तत्पश्चात संकेत द्वारा प्राचार्य को सूचित किया गया
तो प्राचार्य के द्वारा उसे वाटर आरो को बाहर निकलवा कर फेंकवा दिया गया आज महीने बीत चुके हैं और अनेकों बार महाविद्यालय प्रबंधन को कहा गया कि इस वाटर आरो को लगाया जाए पर महाविद्यालय प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है,और जो वहां पर छात्र लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ते हैं और पानी के लिए भी तरसते रहते हैं आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने कहा की राजीव गांधी पीजी कॉलेज लगातार कुछ महीनो से महाविद्यालय की स्थिति पूरी चरमरा चुकी है संघ के द्वारा अनेकों बार ज्ञापन दिया जा चुका है और प्रदर्शन भी किया गया है
पर महाविद्यालय की स्थिति दिनों दिन और विचार मार रही है और महाविद्यालय प्रबंधन इस मामले में सोया हुआ है मैं स्थानीय सांसद विधायक से निवेदन करते हैं कि संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय का निरीक्षण किया जाए क्योंकि यहां हजारों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं और छात्रों के स्वास्थ्य छात्रों के साथ कोई दुर्घटना घटती है तो यह बहुत बड़ी लापरवाही होगी और कुछ दिन और ऐसे ही स्थित महाविद्यालय में बनी रहे तो पूरे आजाद सेवा संघ के द्वारा बहुत ही बाद उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रबंधन की होगी।