
TNIS
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए इवीएम मशीनों को तैयार करने (कमिशनिंग) का कार्य कल भी जारी रहा। कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाएं गए हैं। प्रत्येक टेबल में 6-6 अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कमिशनिंग के तहत इवीएम, वीवीपेट, सीयू और बीयू को मतदान के लिए तैयार किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आॅफिसर महादेव कावरे ने विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ में मतदान के लिए ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कमिशनिंग में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों से कमिशनिंग की एकक प्रक्रिया के संबंध में प्रश्न पूछकर पूरी प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को कमिशनिंग के बाद सभी मशीनों को बहुत व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी आरपी आचला, साजा विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आॅफिसर यूएस साहू, बेमेतरा डीएन कश्यप, नवागढ़ डीएस उईके सहित सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।