
बेमेतरा : जिले मे तीसरे चरण के अंतर्गत 23 अप्रैल को होने जा रहे मतदान हेतु बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण जिले में प्रारंभ हो गया है। ज्ञात हो कि 25 मार्च 2019 की स्थिति मे जिले में कुल 603742 मतदाता है। इनमें पुरूष मतदाता-306092 एवं महिला 297650 शामिल हैं। कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में वोटर स्लिप में मतदाताओं की भाग संख्या, मतदान की तारीख एवं समय का उल्लेख है। मतदाता पर्ची में पोलिंग बूथ का नजरी नक्शा भी दिया गया है।
मतदान केन्द्रों के बाहर गाॅंव के चैंक-चैराहा में मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर्स भी बीएलओ को उपलब्ध करा दिए गए हैं। कुछ पोस्टर मतदान केन्द्र के बाहर भी प्रदर्शित होगा। इसके अलावा जिले के सभी 729 मतदान केन्द्रों के बाहर वाॅल राइटिंग भी की गई है। जिसमें अक्षांश-देशांस का भी उल्लेख है। इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाता पर्ची के अलावा वोटर्स को अपना ईपिक कार्ड भी लाना होगा। इसके अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किए गए 11 प्रकार के अन्य दस्तावेज जिसमें मतदाता का फोटो लगा हो भी शामिल है।