
प्रभात महंती
महासमुन्द : 22वीं छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन चैम्पियनशिप सब जूनियर (बालक बालिका) एवम जूनियर व सीनियर (महिला/ पुरुष) का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ रायपुर द्वारा दिनांक 24 से 26 अगस्त 2024 को सेक्टर 04 महाराष्ट्र मंडल, भिलाई जिला दुर्ग में आयोजित किया गया हैं, जिसमे दिनांक 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे मैनेजर बैठक पश्चात 12 :30 बजे 40 किलो, 45 किलो बालिका खिलाड़ियों का वजन लिया जाएगा।
जिनका प्रतियोगिता 2 बजे प्रारंभ होगा। 2 बजे से ही 49 किलो बालिका/ महिला का वजन पश्चात् 4 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ किया जाएगा। 4 बजे से ही 49 किलो बालक व 55 किलो पुरुष बी समूह का वजन लिया जाएगा। (ये सभी प्रतियोगिता पहले दिन 24 अगस्त को संपन्न होंगे) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महासमुंद व बागबाहरा से कुल 8 खिलाड़ी शामिल होने के लिए रवाना हुए।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से शामिल होने वाले खिलाड़ियों में खोमन निशाद पिता भुनेश्वर निषाद, हर्षल प्रजापति पिता गंगा प्रसाद, तुषार निषाद पिता कार्तिक निषाद, जीतेश मधुकर पिता भागवत सूरज देवांगन पिता राजू देवांगन, उमाशंकर पटेल पिता नोहर पटेल, ट्विंकल आवड़े पिता बुधराम आवड़े व किरण बघेल पिता गुरुदेव सिंह व प्रशिक्षक सुमित बघेल मैनेजर गणेश कोसरे के नेतृत्व में शामिल होंगे। खिलाड़ियों को खिलावन बघेल जिलाध्यक्ष भारत्तोलन संघ महासमुंद, मनोज धृतलहरे खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, दिनेश राव भोसले उपाध्यक्ष, सुमित बघेल कोषाध्यक्ष, गणेश कोसरे सचिव, सेवन दास मानिकपुरी, आलोक द्विवेदी व महासमुंद जिला भारोत्तोलन संघ के सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं हैं।