
TNIS
बेमेतरा : लोकसभा निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत दुर्ग संसदीय क्षेत्र के लिए बेमेतरा जिले में 23 अप्रैल को मतदान होगा। ई.व्ही.एम. कमिशनिंग के लिए आज मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला पंचायत सभा कक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने कमिशनिंग कार्य से जुड़े अधिकारियों को इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में आवश्यक दिर्नेश दिए। कंट्रोल यूनिट व्हीव्हीपेट की बैटरी को नया लगाना, मतदान यूनिट में क्रम अनुसार मत पत्रो को लगाना, व्हीव्हीपेट में नया थर्मल पेपर रोल लगाना इन सब कार्य में पूरी सावधानी के साथ काम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, अपर कलेक्टर एस.आर.महिलांग एस.डी.एम. डी.एन.कश्यप, मास्टर ट्रेनर भानू प्रकाश सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 850 पोलिंग बूूथ बनाये गये है। इसके अलावा तीन सहायक मतदान केन्द्र भी बनाये गये है। बेमेतरा राजस्व जिले में 729 मतदान केन्द्र शामिल है। साजा विधानसभा क्षेत्रों के 99 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक के अंतर्गत एवं बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले मे समाहित है। ज्ञात हो कि दुर्ग संसदीय चुनाव के लिए कुल 21 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है इस कारण दो ई.व्ही.एम का उपयोग होगा। बेमेतरा के कृषि उपज मण्डी परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में ई.व्ही.एम मशीन का कमिशनिंग कार्य किया जावेगा। कमिशनिंग से ई.व्ही.एम. मशीन मतदान के लिए तैयार कर पोलिंग बूथ हेतु मतदान अधिकारियो ंको निर्वाचन सामग्री वितरण के दौरान प्रदान की जावेगी। आयोग द्वारा जिले में मतदान सवेरे 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे का समय निर्धारित किया गया है।