
TNIS
मतदान दलों को दिया गया चार दिवसीय प्रषिक्षण
बेमेतरा : जिले में लोकसभा चुनाव निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर महादेव कावरे ने सभी दिन जाकर मतदान अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण की बारीकियों को जितना गंभीरतापूर्वक समझेंगे उतनी ही चुनाव प्रक्रिया आसान होगी। अतः सभी पीठासीन अधिकारी/ मतदान अधिकारी ट्रेनिंग की निर्देश पुस्तिका को भलि-भाॅंति अध्ययन कर लेंवे। जिला मुख्यालय बेमेतरा के शासकीय बालक/कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल एवं एक निजी स्कूल 9 अपै्रल से 12 अपै्रल तक चार दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
ट्रेनिंग के दौरान श्री कावरे ने मतदान दलों को निर्देश दिए कि मतदान दिवस के दिन जब मतदाता सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वोटर कंपार्टमेंट में पहुंच जाए तभी ही मतदान अधिकारी तीन उसका मतपत्र जारी कर कंट्रोल यूनिट का बटन दबाना चाहिए। ताकि टाइम आउट एरर की नौबत न आए। उन्होंने बताया कि कंट्रोल यूनिट का बटन दबाने के बाद निर्धारित समय तक ही बैलेट यूनिट एक्टिव रहता है। समय अधिक हो जाने पर टाइम आउट होने की संभवाना रहती है। जिलाधीश ने प्रशिक्षणार्थियों को टेंडर वोट, चैलेंज वोट और टेस्ट वोट की बारीकियों के बारे में समझाया। श्री कावरे ने जानकारी देते हुए कहा कि टेस्ट वोट की नौबत तभी आयेगी यदि कोई मतदाता यह कहे कि जिस उम्मीदवार को उसने वोट दिया, व्हीव्हीपेट में उसकी जगह दूसरे उम्मीदवार की पर्ची दिखाई दी। ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति से इस आशय का फार्म भरवाकर रजिस्टर में 17 क एंट्री करेंगेे। इसके बाद पोलिंग एजेंट, मतदान दल की उपस्थिति में उससे पुनः मतदान करवाया जाएगा। यदि उसका दावा सच है तो इसकी जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को देंगे और यदि दावा झूठा निकलता है तो उसे सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी। कलेक्टर ने कहा कि 23 अपै्रल को मतदान दिवस के दिन मतदान हेतु निर्धारित समय से एक/सवा घंटा पहले माकपोल शुरू करना है। बेमेतरा जिले में मतदान का समय 07 बजे निर्धारित हैं। इस लिहाज से सुबह 06 बजे माकपोल शुरू करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम नवागढ़ डीएस उईके, मास्टर ट्रेनर भानूप्रकाश सोनी, ई-जिला प्रबंधक चिप्स महेन्द्र कुमार वर्मा उपस्थित थे।