
बेमेतरा : दुर्ग संसदीय क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री मनोज कुमार (आईएएस) ने कल बेमेतरा प्रवास के दौरान मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। प्रेक्षक ने मतदान दिवस के दिन बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में अवगत कराया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने सभी मतदान दलों को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि दुर्ग संसदीय क्षेत्र के लिए 21 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं इस कारण 02 ईव्हीएम मशीन का उपयोग होगा।
चुनाव के दौरान कण्ट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपेट आपस में कनेक्ट होंगे। प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट को आॅपरेट करने के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान तिथि को शाम 05 बजे तक मतदान केन्द्र परिसर में आए हुए सभी मतदाताओं को मताधिकार की पात्रता होगी। इसके लिए पीठासीन अधिकारी पंक्तिबद्ध खड़ाकर सबसे अंतिम लाईन में खड़े मतदाता को सीरियल क्रमांक 01 नंबर की पर्ची देगा। कलेक्टर ने कहा कि माकपोल के पश्चात क्लोज रिजल्ट क्लियर (सीआरसी) अवश्य करें। इसी तरह मतदान समाप्ति के पश्चात क्लोज बटन दबाना न भूलें। कलेक्टर ने कहा कि जिन पीठासीन अधिकारियों द्वारा क्लोज बटन नहीं दबाया जाएगा उनके विरूद्ध शासन के निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) भी दर्ज करायी जा सकेगी।
जिला मुख्यालय बेमेतरा के शासकीय कन्या/बालक हायर सेकण्डरी स्कूल एवं एलान्स पब्लिक स्कूल में पीठासीन/मतदान अधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 11 एवं 12 अप्रैल को भी इन केन्द्रों में ट्रेनिंग आयोजित होगी। ट्रेनिंग के दौरान जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, परियोजना अधिकारी बीआर मोरे, उपसंचालक पंचायत डीके कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा- डीएन कश्यप, बेरला- दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा- उमाशंकर साहू एवं नवागढ़- डी.एस.उईके, कार्यपालन अभियंता लोनिव एमआर जाटव, जनपद पंचायत के सीईओ बेमेतरा-दीपक ठाकुर बेरला- शिशिर शर्मा, साजा- प्रकाश मेश्राम, नवागढ़- एल.एल. निषाद, एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।