
बेमेतरा : सिस्टमेटिक वोटर एजूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन(स्वीप) के तहत ब्लाक मुख्यालय नवागढ़ के बस स्टैण्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर महादेव कावरे ने नागरिकों को जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में आम नागरिकों का सक्रिय भागीदारी का आव्हान करते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित होेय बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के संबंध में शपथ दिलाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.एस उईके ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश कुमार सर्वे, जनपद पंचायत के सीईओ एल.एल. निषाद, परियोजना अधिकारी आईसी.डी.एस. सरस्वती चन्द्रवंशी, नायब तहसीलदार रविन्द्र कुर्रे, महिला कमाण्डो की प्रमुख श्रीमती शबीना खान, उपस्थित थे।