
TNIS
बेमेतरा: कलेक्टर महादेव कावरे ने कल शाम जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ईडीसी एवं पोस्टर बैलेट की तैयारियों की समीक्षा की उन्होने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को पीठासीन/मतदान अधिकारियों के निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान जिनका आवेदन प्राप्त हुआ है उन्हे ईडीसी जारी करने के निर्देश दिये। ताकि शासकीय सेवक चुनाव ड्यूटी के दौरान अपना मताधिकार का उपयोग कर सके। मतदान अधिकारियों का चुनाव प्रशिक्षण जिला मुख्यालय बेमेतरा में 9 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच आयोजित होगा।
लोकसभा चुनाव के अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रो के लिए शासकीय कर्मचारियों द्वारा ईलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट फार्म 12 ख के अंतर्गत कुल 1968 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें साजा के अंतर्गत 518 बेमेतरा- 798 एवं नवागढ़- 652 शामिल है। इसी तरह पोस्टर बैलेट के लिए कुल 225 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें साजा के अंतर्गत् 63 बेमेतरा-88 एवं विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ केे अंतर्गत 76 आवेदन शामिल है।