
बेमेतरा : लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत जिले में पर्सन विथ डिसेबल पी.डब्लू डी. मतदाताओं की संख्या 1736 है। इनमें विधानसभा साजा के अंतर्गत 745 बेमेतरा 364 एवं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 627 शामिल है। जिले के 232 दृष्टिबाधित मतदाताओं को पहली बार ब्रेल लिपि युक्त इपिक कार्ड जारी किया गया है। कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि बेमेतरा राजस्व जिले के सभी 729 मतदान केन्द्रो में दिव्यांगजनो की सुविधा के लिए रैम्प, व्हील चेयर की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में विद्युत, पेयजल, शौचालय, की व्यवस्था है। जिले के सभी मतदान केन्द्र ग्राउंड फ्लोर में ही बनाये गये है।
अब दृष्टि बाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए अपने पसंदीदा प्रत्याशी के चयन में गोपनीयता बनी रहेगी। लोकसभा चुनाव में इस बार भी ईव्हीएम मशीन में ब्रेल लिपि का इस्तेमाल किया जा रहा है। मशीन में बेल के जरिए चुनाव चिन्ह व प्रत्याशियों के नाम अंकित होेंगे, जिसके उभरे हुए निशान को स्पर्श कर वे अपने प्रत्याशी को पहचान सकेगें। दृष्टि बाधित मतदाता अपने हाथो से छूकर चुनाव चिन्ह का पहचान कर मनमुताबिक अपना बहुमूल्य वोट दे सकेंगें।