
बेमेतरा : निर्वाचन कार्य में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक सवेरे 11 बजे से शाम 5 बजे तक जिला मुख्यालय में बेमेतरा में दिया जावेगा। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के लिए शासकीय कन्या हायर सेकण्ड्री स्कूल, साजा क्षेत्र के लिए बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं नवागढ़ के लिए एलांन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में आयोजित होगा।