बेमेतरा

स्थायी निगरानी दल कठिया द्वारा 13 लाख 19 हजार जब्त

स्थायी निगरानी दल कठिया द्वारा 13 लाख 19 हजार जब्त

बेमेतरा :-  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थायी निगरानी टीम द्वारा बेमेतरा जिले में चेकपोस्ट स्थापित कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। टीम द्वारा बीती रात शुक्रवार को लगभग 11 बजे रात्रि चेक पोस्ट कठिया में जांच के दौरान चैपहिया बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 ए.एच. 9631 रायपुर की तरफ से कवर्धा जा रही थी। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। वाहन चेकिंग के दौरान 13 लाख 19 हजार रूपए नगद पाया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने प्लांईग स्कॉड के हवाले से बताया कि निगरानी टीम द्वारा पूछताछ किया गया कि यह राशि कहा से लाया जा रहा है।

कार सवार मनोज अग्रवाल पिता बाबूलाल अग्रवाल खैरबना कला जिला कबीरधाम, संतोष पिता धरम पटेल ग्राम गांगपुर, अमर लाल पिता पुखराजी पटेल ग्राम पटेलाटोला जिला कबीरधाम के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। दस्तावेज प्रस्तुत न करने से उक्त राशि को जब्त किया गया। लोकसभा चुनाव के निर्देशों के अंतर्गत 50 हजार रूपए से अधिक की राशि प्रतिबंधित होने से उक्त रकम को प्लांईग स्कॉड टीम द्वारा जब्त किया गया।  10 लाख रूपए से अधिक रूपये से अधिक रकम होने पर आयकर विभाग को तत्काल सूचना दी गई। कलेक्टर ने बताया कि उक्त रकम को थाने  में जमा करवा दी गई है। स्थायी निगरानी दल चेक पोस्ट में आर.एन नामदेव कृषि विकास अधिकारी, जयप्रकाश चन्द्राकर उपअभिंयता, संतकुमार बंजारे एडीईओ, आंनन्द कोमरा उपनिरीक्षक बेमेतरा सहित चार अन्य आरक्षक एवं वीडियों ग्राफर तैनात थे। 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email