
TNIS
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुर्ग संसदीय क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक मनोज कुमार (आई.ए.एस) ने कल बेमेतरा प्रवास के दौरान सीव्हीजिल, एमसीएमसी, एवं निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन के लिए गठित सभी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे , पुलिस अधीक्षक, प्रशांत ठाकुर एस.डी.एम बेेमेतरा डी.एन कश्यप, डिप्टी कलेक्टर डीआर डाहिरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी आचला, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बी आर मोरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थै।