
TNIS
बेमेतरा : दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मनोज कुमार की उपस्थिति में कल शाम कलेक्टोरेट सभा कक्ष में मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन किया गया। कलेक्टन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने बताया कि मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 से 12 अप्रैल के बीच जिला मुख्यालय बेमेतरा में दिया जाएगा। साथ ही मतदान दलों को 22 अप्रैल को सवेरे कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा।
रेण्डमाईजेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अपर कलेक्टर एस आर महिलांग, जिले के सभी चार एसडीएम, बेेमेतरा-डीएन कश्यप, साजा- यू.एस.साहू, नवागढ़- डीएस.उईके, बेरला- दुर्गेश कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आर.पी.आचला, डी.आर.डाहिरे, कुमारी रश्मि ठाकुर, ईव्हीएम नोडल अधिकारी परीक्षित चैधरी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रोहित चन्द्रवंशी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बी.आर.मोरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।