
प्रभात महंती
आज दिनांक 03.08.2024 को उप पुलिस अधीक्षक(यातायात),
महासमुन्द : महासमुन्द के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत डीएमएस हायर सेकेंडरी स्कूल महासमुंद में जाकर कक्षा 11वी एवं 12 वी के अध्ययनरत लगभग- 160 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेत जैसे दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलना, बिना हेलमेट के वाहन ना चलाना, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना, सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों को पालन करना,
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करना, नाबालिक वाहन ना चलाना, शराब सेवन कर वाहन ना चलाना, रोड में वाहनों का ओवरटेक ना करना, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करना, पैदल चलते समय ज़ेबरा क्रॉसिंग में चलना, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देना इत्यादि यातायात संबंधित जानकारी एवं पाम्पलेट देकर स्कूली छात्र- छात्राओ को जागरूक किया।
साथ ही स्कूल के प्राचार्य श्री रिखीराम साहू सर को यातायात संदर्शिका पुस्तक देकर स्कूली बच्चों को यातायात के संबंध में प्रत्येक दिवस एक क्लास लेने संबंधी निर्देश दिया गया। उक्त यातायात जागरूकता कार्यशाला में यातायात से सउनि झुमुकलाल हिरवानी, आरक्षक हरीश चंद्राकर, महेंद्र दीवान डीएमएस स्कूल के प्राचार्य श्री रिखीराम साहू, मानिक राम साहू उपस्थित रहे।