
TNIS
बेमेतरा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्लांईगं स्काॅड टीम द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। टीम द्वारा आज बेमेतरा शहर में जांच के दौरान मोटर सायकल सवार युवकों के पास से 10 लाख 63 हजार 600 रूपए नगद रकम बरामद की गई। एक सीटी 100 मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 जेई 8130 वाहन चालक मनोज कश्यप पिता लालाराम कश्यप उम 29 वर्ष साकिन गेगड़ा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम एवं सलीम बंजारे पिता उज्जैन बंजारे उम्र 18 वर्ष साकिन गांगपुर थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा दोनों युवक नगदी रकम लेकर कवर्धा से मोटर सायकल द्वारा भाटापारा दाल मिल में चना खरीदने लेकर जाना बताया गया।
जो लोकसभा चुनाव के निर्देशों के अंतर्गत 50 हजार रूपए से अधिक की राशि प्रतिबंधित होने से उक्त रकम को प्लांईग स्काॅड टीम द्वारा जब्त किया गया। 10 लाख रूपए से अधिक रूपये से अधिक रकम होने पर आयकर विभाग को तत्काल सूचना दी गई। उक्त मोटरसायकल का वाहन मालिक मुन्ना अग्रवाल पिता छगनलाल अग्रवाल साकिन महावीर स्वामी चैक कवर्धा का है। डिप्टी कलेक्टर एवं व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी डीआर डाहिरे ने बताया कि उक्त रकम को कोषालय में जमा करवा दी गई है। उड़दस्ता टीम में रविकांत सिन्हा एडीईओ, मानदास साहू प्रधान आरक्षक, सहित चार अन्य आरक्षक एवं वीडियों ग्राफर तैनात थे।