
TNIS
बेमेतरा: संभागायुक्त दुर्ग श्री दिलीप वासनिकर ने कल बेमेतरा जिले के प्रवास के दौरान कोबिया स्थित बेरला चैक में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई मानव श्रृंखला में शामिल हुए और मतदान की शपथ दिलाई । ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते है और यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगें ‘‘। तथा अपने आस-पास के लोेंगों को एवं परिवार के सदस्यों को मतदान हेतु प्रेरित करेंगें। कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि गत लाकसभा चुनाव में जिले में मतदान लगभग 70 प्रतिशत हुआ था। एवं विधानसभा चुनाव 2018 में लगभग 80 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत रहा।
जिले मे निःशक्तजनों की सुविधा के लिए प्रत्येक विधानसभा में एक-एक दिव्यांग पोलिंग बूथ बनाये जा रहे हैै। पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का आव्हान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसआर महिलांग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा डीएन कश्यप, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग आरके जामुलकर, नगर पालिका सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, तहसीलदार रानू मैथ्यूज, नायब तहसीलदार आरके मरावी, ए.एस.आ.े सुनील तिवारी,सहित आईटीआई के छात्र छात्राएॅ उपस्थित थे।