
TNIS
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने कल स्थानीय कृषि उपज मण्डी स्थित स्ट्रांग रूम का मुआयना किया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मण्डी सचिव की कार्यालय में 12 नग सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसकी माॅनिटरिंग के लिए 8-8 घण्टे के तीन पालियों में ड्यूटी लगाई जाऐगी। जिले के तीन विधानसभा वार दो-दो नग एवं बाहर 6 कैमरे लगाये गये है।