
TNIS
बेमेतरा : विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान 08 पीठासीन/मतदान अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण एक-एक वेतन वृद्वि असंचयी रूप से रोकने का आदेश विभागी जांच के उपरांत कलेक्टर बेमेतरा महादेव कावरे द्वारा दिया गया है। मतदान के दौरान माॅकपोल के समय क्लोज रिजल्ट क्लीयर (सीआरसी.) नहीं करने के कारण यह कार्यवाही की गई।
इनमें शासकीय प्राथमिक शाल उफरा (ब्लाक बेरला) के प्रधान पाठक पंचलाल पारधी, की चुनाव ड्यूटी मतदान केन्द्र समेसर, विकासखण्ड नवागढ़, शत्रुहन लाल खाण्डे व्याख्याता शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल प्रतापपुर ब्लाक नवागढ़, की चुनाव ड्यूटी मतदान केन्द्र भिंभौरी, दुर्गा शंकर चतुर्वेदी प्रधान पाठक, शासकीय मीडिल स्कूल बिलई ब्लाक बेमेतरा की ड्यूटी मतदान केन्द्र समेसर, चन्द्रहास ठाकुर सहायक शिक्षक एलबी. शासकीय प्राथमिक शाला हेडसपुर साजा की ड्यूटी मतदान केन्द्र भिभौरी, श्रीमती कुती रानी यादव सहायक शिक्षक एलबी. शासकीय उच्च.माध्य. विद्यालय जुनवानी ब्लाक नवागढ़ की ड्यूटी मतदान केन्द्र भिभौरी, ब्रजेश कुमार शर्मा सहायक शिक्षक ईएलबी, शासकीय प्राथमिक शाला भोईनाभाठा ब्लाक बेमेतरा की ड्यूटी मतदान केन्द्र समेसर, कन्हैया लाल सोनी, सहायक शिक्षक एलबी. शासकीय प्राथमिक शाला परसदा ब्लाक नवागढ़ की ड्यूटी मतदान केन्द्र भिभौरी एवं राजराजेश्वर चन्द्राकर सहायक शिक्षक ईएलबी. शासकीय मिडिल स्कूल कंडरका ब्लाक बेरला की ड्यूटी मतदान केन्द्र समेसर में लगाई गई थी। छत्तीसगढ़ सिाविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) 1966 के नियम 4 के तहत एक-एक वेतन वृद्वि (इन्क्रीमेंट) असंचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश जारी किया गया है। बनावटी मतदान के बाद डाले गये मतों को क्लीयर नहीं किया गया था। माॅकपोल के बाद क्लोज करना रिजल्ट देखना फिर क्लीयर करना यह प्रक्रिया अपनाई जानी थी।