
TNIS
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने कल सवेरे समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर वहां बिजली, पानी, छाया, फर्निचर, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प व व्हील चेयर आदि सभी आवश्यक व्यवस्था समय पूर्व सुनिश्चित करा लें। सभी सेक्टर अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों के दायित्वों से भली भांति परिचित हो ताकि आवश्यक होने पर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान कर सकें।
बैठक के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त पाॅम्प्लेट एवं पोस्टर का अवलोकन किया गया जिसे मतदान केन्द्रो में प्रदर्शित किया जायेगा। जिले में 23 अप्रैल को मतदान होगा। जिसके लिए 729 पोलिंग बूथ बनाये गये है। मतदान दलों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में 9 से 12 अप्रैल के बीच दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण पीजी कालेज, बालक/कन्या उ.मा.वि. बेमेतरा में दिया जायेगा। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 176 रूट चार्ट बनाये गये है। पटवारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को इसका प्रभारी बनाया गया है।
मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन 05 अप्रैल को होगा। कलेक्टर ने नगर पंचायत/नगरपालिका के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ से सम्पत्ति विरूपण के संबंध में जानकारी ली। निर्वाचन के दौरान जो भी अनुमति लेनी होगी सुविधा एप्स के जरिये दी जायेगी। कलेक्टर ने सीव्हीजिल एप एवं प्लांईग स्काॅड के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से स्वीप प्लान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता एवं सायकल रैली आयोजित करने के निर्देश दिये।
जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 आदर्श/संगवारी पोलिंग बूथ बनाया जायेगा इसकी आकर्षक साज-सज्जा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने चुनाव डृयूटी में संलग्न शासकीय सेवकों को मतदान में भाग लेने के लिए फार्म 12क एवं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बाहर के शासकीय सेवकों को फार्म 12 की पूर्ति करने को कहा। इसके लिए इपीक कार्ड की छायाप्रति एवं चुनाव ड्यूटी की छायाप्रति आदेश संलग्न करना होगा। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, अपर कलेक्टर एसआर महिलांग, एसडीएम बेमेतरा- डीएन कश्यप, बेरला- दुर्गेश कुमार वर्मा, नवागढ़- डीएस उईके, साजा- यूएस साहू, डिप्टी कलेक्टर द्वय डी.आर.डाहिरे, कुमारी रश्मि ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी आचला, नगरीय निकाय के सीएमओ, जनपद पंचायतों के सीईओ सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।