बेमेतरा

ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के डेलीगेट का चुनाव वैलेट पत्र के द्वारा किया गया

ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के डेलीगेट का चुनाव वैलेट पत्र के द्वारा किया गया

प्रभात महंती 

महासमुंद : आज दिनांक 24-07-2024 को द.पूर्व, पूर्व तट एवम द.पूर्व मध्य रेलवे क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के डेलीगेट का चुनाव वैलेट पत्र के द्वारा किया गया, जिसका समय 14:00 बजे से 17:00 बजे तक इंजीनियरिंग विभाग के महासमुंद इकाई तथा बागबाहरा इकाई में संपन्न हुआ जिसमे 70% से अधिक मतदान हुआ, यह मतदान कल दिनांक 25-07-2024 को भी प्रातः 08:00 बजे से संध्या 17:00 बजे तक होगा।

Open photo

अन्य विभाग के लिए वैलेट पत्र तथा वैलेट बॉक्स की व्यवस्था प्रत्येक स्टेशन पर की गई है, स्टेशन प्रबंधक जो रेल संगठन से संबद्ध नहीं है, उनको चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है, प्रिडाइजिंग ऑफिसर, सहायक रेल मंडल अभियंता, महासमुंद तथा सहायक क्षेत्रीय रेल प्रबंधक, तितलागढ़ को बनाया गया है। तीनों जोन में लगभग 800 डेलीगेट पद के लिए चुनाव हो रहे हैं, जो को ऑपरेटिव सोसाइटी के 18 बोर्ड ऑफ मेंबर का चुनाव करेंगे, को को ऑपरेटिव सोसाइटी को चलाने का काम करेगी। सोसाइटी का गठन सन् 1955 में किया गया था।

Open photo

Open photo

इस को ऑपरेटिव सोसाइटी में 1,49,000 रेल कर्मचारी सदस्य हैं, इसका वर्किंग कैपिटल 2700 करोड़ है। तथा इस वर्ष का लाभ 103 करोड़ रूपए है। इस चुनाव में पूर्व तट रेलवे श्रमिक कांग्रेस, पूर्व तट रेलवे श्रमिक यूनियन, आल इंडिया अन्य पिछड़ा वर्ग संगठन तथा कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी भाग ले रहे हैं। समस्त रेल कर्मचारी उत्साह पूर्वक इस चुनाव में भाग ले रहे हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email