
TNIS
बेमेतरा :- प्रदेश के एक मात्र सैनिक स्कुल अंबिकापुर के सत्र 2019-20 में कक्षा 6वी एवं 9वी के प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम स्कूल के वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लुडाॅट सैनिकस्कुल अंबिकापुरडाॅट ओआरजी डाॅट इन पर अपलोड कर दिया गया है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। सैनिक स्कुल के प्राचार्य ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कक्षा 6वी और 9वीं में प्रवेश के लिए रजिस्टर्ड डाॅक द्वारा अलग से सूचना दी जा रही है।