
प्रभात महंती
महासमुंद : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी में आज सर्वसम्मति से छात्रसंघ का मनोनयन किया गया शालानायक अलिशा बानो, उपशाला नायक शेया टिकेदार,सचिव भूमिका पटेल, सहसचिव ज्योति बंजारे बनाये गए,क्लास कैप्टन नवमी से ज्योति टण्डन उप कप्तान नेहा, दसवीं से खिलेश्वरी साहू गीतांजली बांधे ,ग्यारहवीं से श्वेता शर्मा,रागिनी साहू, बारहवीं से चंचल कौर, ममता निषाद बनाये गए इसी तरह विज्ञान सचिव सोनिया निषाद ,
सांस्कृतिक सचिव इन्द्राणी साहू, क्रीड़ा सचिव मीनाक्षी साहू, अनुशासन सचिव नीतू यादव, पर्यावरण सचिव मुस्कान परवीन, स्काउट गाइड सचिव कमलेश्वरी ध्रुव रेडक्रॉस सचिव तुषिता चन्द्राकर मनोनीत किये गए एक अन्य कार्यक्रम में विकसित छत्तीसगढ़ मेरे सपनों का खुशहाल छत्तीसगढ़ विषय मे निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया इसमें मोनिका साहू, मुस्कान परवीन, इन्द्राणी साहू, तुषिता चन्द्राकर, श्वेता शर्मा आदि ने भाग लिया
इसमें प्रथम इन्द्राणी साहू, द्वितीय मुस्कान परवीन रहे कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता परस राम सिन्हा ने किया प्रभारी प्राचार्य श्रीमती टामेश्वरी साहू ने समस्त मनोनीत प्रतिनिधियों से अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करने कहा व्याख्यातागण अनुपमा मानिकपुरी, चित्रसेन साहू, श्रवण कुमार सिन्हा, मनहरण लाल भट्ट, मनीषा तिर्की व्यायाम शिक्षक ओमप्रकाश जायसवाल ने मनोनीत प्रतिनिधियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की शिक्षक रेणुका चन्द्राकर, महेंद्र ध्रुव, भानेन्द्र सिंह बिसेन ने भी मनोनीत प्रतिनिधियों को शुभकामनाये दिए इस अवसर पर कार्यालयीन कर्मचारी मनीषा राजपुत, केशव कन्नौजे, दुलारी उपस्थित रहे