
TNIS
बेमेतरा :- कलेक्टर महादेव कावरे ने आज सवेरे मतदान केन्द्र ढोलिया, पंडरभट्ठा, एवं मुलमुला का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने शासकीय प्राथमिक शाला में पेयजल, विद्युत, रैम्प, छाया आदि के संबंध में जानकारी ली। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत जिले में 23 अप्रैल को मतदान होगा। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र के बाहर दीवार लेखन का अवलोकन किया। जिसमें मतदान केन्द्र, मतदान तिथि एवं मतदान का समय का उल्लेख किया गया है। कलेक्टर ने इस दौरान बच्चों की क्लास लेकर सवाल-जवाब भी किये।