
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने आज सवेरे शासकीय प्राथमिक शाला पंडरभट्ठा (ब्लाक बेमेतरा) पहुंचकर सवेरे लगने वाली कक्षा का अवलोकन किया। इस दौरान मौके पर अनुपस्थित सहायक शिक्षक श्रीमती मेनका ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में श्रीमती ठाकुर का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय बेमेतरा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।