बेमेतरा

नगरीय निकाय के कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर किया काम

नगरीय निकाय के कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर किया काम

प्रभात महंती 

महासमुंद : महासंघ एवं नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले प्रदेश के महासमुंद, तुमगांव समेत प्रदेश के 184 नगरीय निकाय के कर्मचारियों ने प्रतिमाह नियमित वेतन भुगतान की मांग को लेकर काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया । इस संबंध में संघ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव,  प्रदेश कोषाध्यक्ष, राजेश सोनी, मुकेश तिवारी, संदीप चंद्राकर, ऋषभ ठाकुर एवं जिला के अन्य पदाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में वेतन की समस्या हमेशा बनी रहती है।

Open photo

वर्तमान स्थिति में लगभग सभी नगरीय निकायों में विगत एक से चार माह का वेतन भुगतान लंबित है। इस संबंध में न तो निकाय ध्यान दे रहा है ना ही शासन, वेतन लंबित होने के कारण निकाय के कर्मचारियों की आर्थिक एवं मानसिक स्थिति खराब हो रही है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई  पर भी असर पढ़ रहा है। इस संबंध में बताया गया है कि वेतन समस्या का निराकरण किज जाने हेतु विभागीय संचालक, सचिव, विभागीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया गया है।

किंतु शासन द्वारा इस संबंध में कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है।श्री सोनी ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 18 एवं 19 जुलाई को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 22 जुलाई को प्रदेश में कलमबंद हड़ताल किया जाएगा।  29 जुलाई को प्रदेश के संपूर्ण नगरीय निकाय द्वारा अपने-अपने जिला स्तर में धरना प्रदर्शन करेंगे। श्री सोनी ने कहा है कि इसके पश्चात भी कर्मचारियों के मांगों के संबंध में शासन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किया जाता है तो संघ द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल एवं मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email