
बेमेतरा :- कलेक्टर महादवे कावरे ने बीती रात शासकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। अनुपस्थित पूजा मोरासिया सहायक ग्रेड 03, माधुरी ठाकुर स्टाॅफ नर्स को आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील दौरान अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया। कलेक्टर ने वार्ड में लगाए गए कूलर में पानी भरने की व्यवस्था करने तथा अस्पताल के चादरों का उपयोग बेड-शीड हेतु करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डाॅ. एस.के. पाल भी उपस्थित थे।