खरसिया : प्रदेश भाजपा की महिला आदिवासी तेज तर्रार दबंग आक्रामक दिग्गज नेत्री रायगढ़ लोकसभा की पूर्व सांसद एवं वर्तमान में विधायक पत्थलगांव से उनके निवास स्थान जाकर कल ग्राम मुंडाडीह में मिले खरसिया भाजपा के दिग्गज नेता तरुण सिंह ठाकुर मोनू केसरी विधायक गोमती साय जी ने आजादी के बाद पहली बार खरसिया भाजपा को लोकसभा में मिले 15 हजारों वोटो की भारी लीड के लिए खरसिया भाजपा के लोकप्रिय नेताओं को बधाई देते हुए
खरसिया विधानसभा की देवतुल्य जनता खरसिया विधानसभा के भाजपा परिवार के मेरे सभी कार्यकर्ताओं को भी मेरी तरफ़ से बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद देते हुऐ कहा कि भाजपा को खरसिया विधानसभा में आप सभी के सहयोग से पहले से भी और अधिक मजबूत करते हुए ताकतवर बनाना है जनता की सेवा करनी है साय जी के निवास स्थान में लगभग आधे घंटे तक खरसिया विधानसभा की राजनीति से लेकर एवं आने वाले समय में होन वाले नगरी निकाय चुनाव ग्राम पंचायत चुनाव के विषय पर भी विधायक जी से लंबी चर्चा हुई है