
TNIS
बेमेतरा : आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में श्री महादेव कावरे कलेक्टर बेमेतरा की अध्यक्षता में जिला महिला बाल विकास के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण समिति एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की बैठक संपन्न हुई .इसमें बाल विवाह की रोकथाम हेतु सहयोग, शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत बच्चों के एडमिशन, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग निर्देशों का परिपालन, अपचारी बालकों को प्रस्तुत करते समय प्रारूप एक में सामाजिक पृष्ठभूमि संलग्न करने के संबंध में चर्चा हुई ।
बाल विवाह को रोकथाम के संबंध में कलेक्टर बेमेतरा द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी किया गया है जिसमें आगामी 14 अप्रैल 2019 को रामनवमी तथा 7 मई 2019 को अक्षय तृतीया के दौरान बाल विवाह की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त प्रयास कर रुकवाने एवं सजग रहने के लिए कहा है ।इसी प्रकार से सखी वन स्टॉप सेंटर में आने वाले महिलाओं से संबंधित लंबित 145 प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल बैस, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मेनका चंद्राकर ,महिला बाल विकास अधिकारी श्री जामुलकर, सीडब्ल्यूसी के श्री श्रीवास्तव ,सखी वन स्टॉप सेंटर के अधिकारीगण, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री तिवारी भी उपस्थित थे।