बेमेतरा

मतदान दलों को होगा 900 दवाई किट्स का वितरण

मतदान दलों को होगा 900 दवाई किट्स का वितरण

बेमेतरा :  - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने बीते दिन गुरुवार को सवेरे अपने कक्ष में लोकसभा चुनाव से जुड़े  नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों का तत्परता पूर्वक पालन करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मतदान केन्द्रों में जीवन रक्षा दवा किट्स वितरण के संबंध में जानकारी ली। सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने बताया की विभाग द्वारा 900 दवा किट्स तैयार किये है जिसे मतदान दलों जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को वितरित किया जायेगा।

इनमें पैरासीटामॉल टेबलेट, सिट्रीजीन, एन्टासिड, मेट्रोनिडाजाॅल, ओ.आर.एस. पाउडर, रेनेटिजिन,। इसके अलावा कलेक्टर ने मतदान दलों का गठन एवं प्रशिक्षण ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का रख-रखाव जीप एवं बस की व्यवस्था, निर्वाचन सामग्री की वितरण व्यवस्था, रूट चार्ट, डाॅक मत-पत्र, कानून व्यवव्था, आब्जर्वर का आगमन, मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्वीप प्लान के संबंध में जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, अपर कलेक्टर एस.आर महिलांग एसडीएम बेमेतरा श्री .एन.कश्यप. बेरला- दुर्गेश कुमार वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी आंचला, डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर. डाहिरे, ई.व्ही.एम. के नोडल अधिकारी श्री परीक्षित चैधरी, जिला परिवहन अधिकारी श्री विवेक सिन्हा, व्यय अनुवीक्षण के प्रभारी एवं कोषालय अधिकारी श्री पीएल साहरा उप पंजीयक सहकारिता श्री एस.के. तिग्गा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (एन.आई.सी.) श्री रोहित चंद्रवंशी, उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email