
TNIS
बेमेतरा : - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महादेव कावरे ने कल दोपहर उपजेल बेमेतरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों के कक्ष में जाकर मुलाकात की। कलेक्टर एवं एसपी ने जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और साफ-सफाई, पेयजल, भोजन, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में पूछताछ की। कलेक्टर ने उपजेल बेमेतरा में कोई अपचारी किशोर 18 वर्ष से कम उम्र के बंदी तो बंद नहीं है, इसकी जानकारी ली। जेल अधीक्षक एस पी कुर्रे द्वारा जेल में 125 बंदियों के परिरूद्ध होने की जानकारी दी गई। जेलर ने बताया कि जेल के भीतर कमरों में टेलीविजन सेट स्थापित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग आरके जाम्बुलकर, सहायक संचालक रमाकांत चन्द्राकर, बाल संरक्षण अधिकारी व्योम श्रीवास्तव, यीश्वरी वाल्दे, बाल संरक्षण समिति के सदस्य श्रीमती निवेदिता जोशी एवं मंदाकिनी चैबे, सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद्र माहेश्वरी, उपस्थित थे।