
बेमेतरा :- लोकसभा चुनाव में उपयोग में आने वाले ईव्हीएम मशीन का आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रेण्डमाइजेशन किया गया। इनमें बैलेट एवं कन्ट्रोल यूनिट 936-936 व्हीव्हीपेट 979 है। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 850 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें साजा-285 बेमेतरा-267 एवं नवागढ़-298 शामिल है।
इनमें से साजा विधानसभा क्षेत्र के 99 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड के अंतर्गत आते है। इसी तरह बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले में समाहित है। रेण्डमाइजेशन के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश कुमार सर्वे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा डीएन कश्यप बेरला- दुर्गेश कुमार वर्मा साजा- उमाशंकर साहू, नवागढ़ - डीएस उईके उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी आंचला, डिप्टी कलेक्टर डीआर डाहिरे, कुमारी रश्मि ठाकुर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रोहित चन्द्रवंशी राजनैतिक दलों की प्रतिनिधियों में केशव नामदेव, यशवंत कुमार डोण्डे एवं सुनील नामदेव, उपस्थित थे।