
TNIS
बेमेतरा :- लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का आज जिला पंचायत सभा कक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर माइक्रो प्रेक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर ने कुछ माइक्रो आब्जर्वर के पिछले ट्रेनिंग में उपस्थित नहीं होने पर अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य की महत्ता को गम्भीरता से लेवें। माइक्रो आब्जर्वर का कार्य चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन मतदान दल कर रहा है कि नहीं इसका अवलोकन करना है। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 23 अप्रैल को मतदान होगा इस दौरान गर्मी का सीजन रहेगा व्ही.वीपेट मशीन को सूर्य के तेज रोशनी एवं बल्व के तेज प्रकाश से बचाय रखना है अन्यथा खराब होने की आशंका रहती है।
मास्टर ट्रेनर भानुप्रकाश सोनी ने कम्प्यूटर आधारित पावर पाईंट के जरिये प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बताया कि माॅक पोल, इवीएम की गणना शून्य पर सेट की गई अथवा नहीं, माॅक पोल के समय कितने मतदान अभिकर्ता मौजूद थे वे किस राजनीतिक दल के थे ?, क्या मतदान अभिकर्ताओं को बैलेटिंग यूनिट और कंट्रोल यूनिट तथा ग्रीन पेपर सील की क्रम संख्या नोट करने की अनुमति दी गई अथवा नहीं, क्या बायें हाथ तरजनी पर अमीट स्याही ठीक ढंग से निशान लगाया गया अथवा नहीं, ट्रेनिंग के दौरान यह भी बताया गया कि क्या मतदान की गोपनियता सुनिश्चित करने के लिए मतदान कोष्ठ उपयुक्त ढंग से बनाया गया था अथवा नही ंके संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री एव.आर महिलांग, लीड बैंक आफिसर पी.ओडिया, एएसओ. रोहित सोनी, सहित माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित थे।