
TNIS
बेमेतरा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुंगेली जिले के सीमावर्ती ग्राम गाड़ामोर में जांच चैकी स्थापित की गई है। एसडीएम नवागढ़ डी.एस. उईके ने बताया कि कल मंगलवार को चेक पोस्ट में तैनात टीम के द्वारा वाहनों का निरीक्षण किया गया इस दौरान बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एचएस 5838 की जांच की गई। जांच के दौरान वाहन चालक जयपाल सिंह ठाकुर आत्मज मनमोहन सिंह ठाकुर ग्राम खैलटुकरी जिला कबीरधाम एवं उनके साथ मनोहर पटेल आत्मज शिवकुमार पटेल ग्राम सिंघनपुरी थाना कवर्धा दोनों गाड़ी में बैठे थे। यह गाड़ी शशीकांत देवांगन शिक्षक की है। मनोहर पटेल द्वारा एक लाख 34 हजार 390 रूपये अपने साथ ले जा रहा था। मनोहर पटेल से पूछताछ करने पर शितल एजेंसी कवर्धा में कार्यरत हॅंू मेरे द्वारा किराना सामान दुकानों तक पहुचाने का काम किया जाता है। उन्होंने बताया कि वे व्यापारिक लेन-देन की सिलसिले से मुंगेली आए थे। सामान की डिलिवरी करने के पश्चात यह रकम पण्डरिया एवं मुंगेली के दुकानों से मिली। उक्त राशि के संबंध में कागजात प्रस्तुत किया गया।