
TNIS
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के द्वारा जिले के चारों विकासखंड बेमेतरा, साजा , नवागढ़ व बेरला के समस्त दस्तावेज लेखकों का एक दिवसीय प्री पंजीयन का प्रशिक्षण उप पंजीयक कार्यालय बेमेतरा में दिया गया जिसमें दस्तावेज लेखकों को ई पंजीयन के माध्यम से विभाग की वेबसाइट में जाकर दस्तावेज को विलेखों को प्री पंजीयन की प्रक्रिया समझाई गई और उनका डेमो दिखाया गया कि उन्हें किस प्रकार प्री पंजीयन करना है उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में बेमेतरा जिले के जिला पंजीयक कुमार भूआर्य ,उप पंजीयक कार्यालय बेरला भारती शर्मा ,उप पंजीयक कार्यालय साजा के राशिद खान , उप पंजीयक कार्यालय नवागढ़ के अल्बर्ट कुजूर , उप पंजीयक कार्यालय बेमेतरा के उपपंजीयक एसआर दीवान ने दस्तावेज लेखकों को प्रशिक्षण दिया आप उन्हें बताया कि उन्हें किस प्रकार प्रविष्टियां करनी है प्रशिक्षण के दौरान दस्तावेज लेखक गोपाल शर्मा , राजेश वर्मा , विजय शर्मा , ऋषभ शर्मा , अभिनव बैस , हेमन्त बैस आदि उपस्थित थे ।