
TNIS खबर का असर
अधिक दर पर मदिरा बेचे जाने की शिकायत पर की गई कार्यवाही
बेमेतरा : बेमेतरा के कोबिया स्थित देशी/विदेशी मदिरा दुकान में अधिक दर पर शराब बेचें जाने की शिकायत पर दुकान में कार्यरत 05 कर्मचारियों को पदच्युत (बर्खास्त) कर दिया गया है। कलेक्टर को अधिक दर पर शराब बेचें जाने की शिकायत मिली थी जो जांच में सही पाई गई। इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महादेव कावरे के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम बेमेतरा द्वारा गत दिनोे उक्त मदिरा दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
दोनों ही दुकानों में दो पटवारियों सेे ग्राहक के रूप में शराब क्रय कराया गया साथ ही किसी भी ग्राहक को क्रय की गई की रसीद नहीं दिया जा रहा था। उनके द्वारा अधिक रेट लेने संबंधित शिकायत को इन्कार किया गया। परन्तु जांच एवं निरीक्षण में अग्रंेजी शराब के विक्रेताओं द्वारा प्रतिनग 10 रूपए से अधिक रूपए अतिरिक्त पाया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बर्खास्त कर्मचारियों में सेल्समेन तोपसिंग वर्मा, दीपक यादव, अशोक कुमार साहू, ईश्वर टण्डन एवं हिरदे शामिल है