बेमेतरा

रोज नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच रहा हेडमास्टर, बच्चों के साथ करता है गाली गलौज और मारपीट...

रोज नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच रहा हेडमास्टर, बच्चों के साथ करता है गाली गलौज और मारपीट...

जाहिर खान 

सूरजपुर : ग्राम पंचायत सुरता छाता पारा  मे स्थित प्रथमिक साला के हेडमास्टर समय लाल सिंह पर बच्चों और बच्चों के पलकों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है की हेडमास्टर रोज शराब पीकर स्कुल आता है और बच्चों को गन्दी गन्दी गली देकर मरता भी है जिसको छोटे छोटे बालिकाओं ने अपने घर जाकर अपने माता पिता को बताया जिससे गांव के लोग एकजुट होकर सरपंच को लेकर स्कुल पहुचे और देखा हेडमास्टर समय लाल सिंह शराब पीकर टुल्ली है फिर गांव के सरपंच ने हाई स्कुल के प्रिंसिपल खलखो मैडम और स्कूल के प्रभारी को बुलाकर दिखाया गया की देखिये आपके हेडमास्टर कैसे  शराब पीकर स्कुल आते है और बच्चों को गाली गलोच और मरते पीटते है  तब उन्होंने बताया कई बार इनकी शिकायत हो चुकी है 

यहाँ देखें विडियो :- 

Bo सर को इसकी सूचना भी दी गई है फाइल इनकी बना के रखी गई है लेकिन ये सुधारे ना नाम ही नहीं ले रहे है  पलकों का कहना है अगर आयशी रवैया रहा तो हम अपने बच्चों का नाम कटवा के इस स्कुल से दूसरी जगह अपने बच्चों को पढ़ने भेजेंगे उसी स्कुल के दूसरे टीचर ने बताया की हेडमास्टर श्यामलाल सर आते है शराब पीकर और अपनी हाजरी लगाते है  चले जाते है रोज इनकी यही आदत है जिस दिन स्कुल मे रहते है बच्चों को गली गलोच और मरते पीटते भी है  लोगो की मांग है की शासन प्रसासन इस विषय को संज्ञान मे ले और इनपर सख्त करवाई की जाये

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email