
बेमेतरा :- कलेक्टर महादेव कावरे ने आज बेमेतरा स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर पहुचकर स्ट्रांग रूम की तैयारियों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने मण्डी परिसर पर स्थापित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंनें रैम्प की सुविधा, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था आदि का मुआयना किया। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की जाएगी के संबंध में जानकारी ली। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्र के बाहर दिवार लेखन के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम, मतदान केन्द्र में सम्मिलित होने वाले वार्ड/गांव एवं मतदान की तिथि एवं मतदान का समय लिखवाया जा रहा है इसका अवलोकन किया।
कलेक्टर ने बताया कि मण्डी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में 4 नग सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इसका मॉनिटर कंट्रोल रूम मे लगा रहेगा। बेमेतरा राजस्व जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 729 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। इसके अलावा 8 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। सभी मतदान केन्द्रों के बाहर वॅाल राईटिंग की जा रही है।निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रामप्रसाद आचला, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव श्री तुलसी राम सिन्हा भी उपस्थित थे।