बेमेतरा

सरगुजा यूनिवर्सिटी द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में कई छात्रों का आया अब्सेंट वही कई छात्रों को मिले 00 अंक।

सरगुजा यूनिवर्सिटी द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में कई छात्रों का आया अब्सेंट वही कई छात्रों को मिले 00 अंक।

छात्रों की समस्याओं को लेकर गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन।

आजाद सेवा संघ के मांग परकुलसचिव द्वारा कहा गया "छात्रों के आवेदन पर होगी निष्पक्ष जांच, छात्रहित में लिया जाएगा फैसला"।

सरगुजा : संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 का हालही में परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लगभग कई संकाय के परिणाम जारी किए जा चुके हैं वहीं कुछ संकाय के अभी बाकी हैं। वहीं बहुत से छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट है वही बहुत से छात्रों का यह भी कहना है कि उनके द्वारा शत-प्रतिशत परीक्षा में शामिल होने के पश्चात भी उन्हें 00 अंक दिए गए हैं अथवा उन्हें अब्सेंट कर दिया गया है। 

Open photo

छात्रों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता द्वारा कदम आगे बढ़ाया गया एवं छात्रों की समस्याओं को देखते हुए कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है। संघ के साथ पहुंचे तमाम छात्रों द्वारा अपना परीक्षा परिणाम की छायाप्रति संलग्न कर कुलसचिव को सौंपा गया वहीं कुलसचिव द्वारा आश्वासन रूप में कहा गया कि छात्रों एवं संघ की शिकायतों पर यूनिवर्सिटी जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा एवं निष्पक्ष तरीके से छात्र हित में फैसला लिया जाएगा। वहीं कुलसचिव द्वारा यह भी कहा गया कि यदि इसमें प्रोफेसर द्वारा गलत कॉपियां जांच की गई होगी या उनके द्वारा उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित करार दिया गया होगा

 तो उन्हें इसकी भरपाई करनी होगी। यहां तक की कुलसचिव ने कहा कि कई बार छात्रों द्वारा भी परीक्षा में उपस्थित होने पश्चात अटेंडेंस शीट पर गलत जगह सिग्नेचर कर दिया जाता है या अन्य कारण भी रहते हैं। परन्तु उन छात्रों के परीक्षा परिणाम  एवं अटेंडेंस शीट को पुनः जांच किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा अब तक लगभग सभी संकाय के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जा चुके हैं वही जो परीक्षा परिणाम बाकी भी हैं उन संकायों के 10 जुलाई तक विश्वविद्यालय जारी कर देगा। संघ के मांग पर कुलसचिव ने सकारात्मक आश्वासन भी दिया एवं जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात भी कही। इस दौरान आनंद पटेल रामप्रवेश रवि गुप्ता संजय बड़ा शुभम सौरभ यादव दिवाकर  गुप्ता अंजली पांडे रिया गुप्ता एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email