
बेमेतरा : बीते दिन कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज सवेरे 6 बजे नगर पालिका बेमेतरा के विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होने बस स्टैण्ड स्थित सार्वजनिक शौचालय की सफाई व्यवस्था, बस स्टैण्ड के पीछे स्थित गार्डन में भ्रमण कर क्रीडा सामग्री एवं गार्डन कम्पोस्ट, फौव्वारा चालु कर सभी व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। तत् पश्चात वार्ड क्र 18 स्थित कईहा तालाब में चल रहे सौदयीकरण कार्य प्रगति, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य सुविधा की जानकारी ली। वार्ड क्र 21 सिरवाबांधा रोड में स्थित शौचालय के विगत लंबे समय से संचालन बंद होने की जानकारी दी गई जिसमें केयर टेकर रखकर तत्काल प्रारंभ करने को कहा गया। वार्ड क्र 06 स्थित आईएचएसडीपी आवास में निवासरत नागरिकों की रोड, नाली, पेयजल, बिजली जैसी सुविधाओं से संबंधित समस्या का निराकरण हेतु आदेशित किया गया। वार्ड क्र 13 सिंघौरी स्थित मणिकंचन केन्द्र के रख रखाव, चिकन मटन मार्केट मे पेयजल व्यवस्था, थोक सब्जी बाजार का भ्रमण किया जिसमें थोक बाजार के साथ चिल्हर बाजार हेतु निर्मित शेड में भी प्रतिदिन बाजार लगाये जाने का निर्देश दिया।
आश्रय स्थल में नागरिकों हेतु सुविधाओं की जानकारी ली इसके बाद जिला चिकित्सालय परिसर में सफाई एवं पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा गया। वार्ड क्र 01 स्थित बांधा तालाब को नगर का आकर्षण केन्द्र बताते हुए 03 तालाब होने से निकाय के आय का स्रोत बनाये जाने के लिए बोटिंग, चैपाटी का सुझाव दिया। बांधा तालाब के पास स्थित मुक्तिधाम में अधुरे अतिरिक्त शेड निर्माण कार्य को शीध्र पूर्ण करने कहा गया। किशोर न्यायालय परिसर का भी निरीक्षण किया गया। उपरोक्त सभी स्थलों में पर्याप्त सफाई पाई गई एवं आंशिक कमियों के पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, निकाय के उपअभियंता के.एन. ताम्रकार, रितेश स्थापक, जिज्ञासा जैन एवं स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी उपस्थित थे।