बेमेतरा

डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारिणी सदस्य मनोनित ।

डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारिणी सदस्य  मनोनित  ।

प्रभात महंती 

बागबाहरा  : समाज सेवी डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही को छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद का कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया है । छ बा क परिषद के सम्माननीय  अध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल मंत्री स्कूल शिक्षा एवम उच्च शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन रायपुर( एवम सांसद रायपुर लोकसभा ) की अनुशंसा से यह नियुक्ति प्रदान की गई है। तदाशय का पत्र छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव चंद्रेश शाह द्वारा पाणिग्राही को प्रेषित किया गया है 

गौरतलब है कि डॉ पाणीग्राही लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण एवम समाज सेवा कार्यों से  तथा छ .रा.बा .कल्याण परिषद से लंबे समय  से   जुड़े हैं । स्वास्थ ,स्वच्छता ,मतदाता जागरूकता ,रेड क्रॉस सोसायटी , पी एन डी टी कमिटी महासमुंद  , पूर्व तट   रेलवे सलाहकार समिति संबलपुर से जुड़कर मानव सेवा एवम शासन के जन कल्याणकारी कार्यों की जागरूकता उनकी पहचान है । 

अपनी नियुक्ति के लिए डॉ पाणिग्राही ने सम्मानित अध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल जी का आभार व्यक्त किया है तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े  मंत्री म. बा. वि.विभाग छत्तीसगढ़ शासन , उपाध्यक्ष डॉ अशोक त्रिपाठी ,महासचिव चंद्रेश शाह ,कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा जैन , पूर्व महासचिव राजेंद्र जैन सहित परिषद के सभी पदाधिकारियों एवम सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया है ,तथा संकल्प व्यक्त किया कि पदाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश एवम छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की मर्यादा एवम गरिमा के अनुरूप  सेवा कार्य में अग्रसर रहूंगा । डॉ पाणिग्राही की इस नियुक्ति के लिए मित्रों ,शुभ चिंतकों ,ने बधाई दिया है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email