दो बार हो चुकी है बैठक, बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
कोरबा : आज 15/06/24 को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष कोरबा में कलेक्टर अजीत वसन्त जी के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा जी की अध्यक्षता में नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 प्रारम्भ होने के पूर्व जिला स्तरीय/ ब्लॉक स्तरीय/ विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव की आवश्यक तैयारी, स्कूल साफ सफाई का जायजा लेते हुए, शालात्यागी तथा कक्षा 10 वी 12 वी के रिजल्ट, अध्ययन/अध्यापन के सम्बंध में उपस्थित प्राचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने वाला है जिसके मद्देनजर कोरबा कलेक्टर के निर्देशानुसार जिपं सीईओ संबित मिश्रा जी के द्वारा जिले के विद्यालयों में शिक्षा सत्र पूर्व आवश्यक तैयारी पूर्ण करने दूसरी बार समीक्षा बैठक आयोजित की जिसमें अनेक मुद्दों को शामिल किया गया और कहा जिले में शिक्षा व्यवस्था में कोई कमी न हो इसके लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा।
सभी प्राचार्य 95% परिणाम का लक्ष्य रखें:- संबित मिश्रा
शिक्षा विभाग की ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई जहां कोरबा ज़िले के सभी हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों का सीईओ ज़िला पंचायत संबित मिश्रा सर के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे ज़िले में संचालित 180 हाई/हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को जिपं सीईओ मिश्रा जी ने कहा इस सत्र हमें 95 प्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्य रखें और उस पर कार्य करें। इस समीक्षा बैठक में स्कूल के व्यवस्था हेतु निम्न बिंदुओं पर समीक्षा किया गया -
- पिछले सत्र का परीक्षा परिणाम बहुत ही निराशाजनक रहाl अतः इस बार सभी प्राचार्य 95% परीक्षा परिणाम का लक्ष्य निर्धारित करना सुनिश्चित करेl
- स्कूलों में पदस्थ व्याख्याताओं में यदि अतिशेष है तो उनकी सहमति से रिक्त वाले स्कूलों में अध्यापन कार्य हेतु पदस्थापना किया जाएगा l अतः 20 तारीख़ तक सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे
- सभी स्कूलों में गुणवत्ता सुधार हेतु सेंट्रलाइज़ एग्जाम होना है जिसका लगातार मॉनिटरिंग किया जाएगा l
- लगातार लम्बे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वालों के विरुद्ध आवश्यक व कठोर कार्यवाही किया जायेगा ।
- सभी स्तर के ड्रापआउट बच्चों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे l इसके लिए सर्वे करा कर ड्राप आउट बच्चों की संख्या शून्य किया जाना है।
- ज़िला स्तर पर प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित किया जाएगा l
- JEE/NEET कोचिंग हेतु रायपुर भेजने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है अतः पालको के साथ जाने की तैयारी प्राचार्यों को सुनिश्चित करे।
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में DEO उपाध्याय जी, DMC मनोज कुमार पाण्डेय जी तथा सभी BEO, BRCC व सभी CAC उपस्थित रहे।