बेमेतरा

रेलवे श्रमिक कांग्रेस, संबलपुर मंडल के द्वारा प्रथम ब्रांच काउंसिल मीटिंग आयोजित

रेलवे श्रमिक कांग्रेस, संबलपुर मंडल के द्वारा प्रथम ब्रांच काउंसिल मीटिंग आयोजित

प्रभात महंती 

महासमुंद : पूर्व तट रेलवे श्रमिक कांग्रेस, संबलपुर मंडल के द्वारा प्रथम ब्रांच काउंसिल मीटिंग, कंटाबंजी ब्रांच के महासमुंद शाखा में दिनांक 12-06-2024 को आयोजित किया गया। जिसमे संबलपुर मंडल के मंडल समन्वयक (प्रभारी) श्री रफी अहमद जी, श्री विजय कुमार मिश्रा, केंद्रीय पदाधिकारी, श्री सुशील पाल, सबलपुर ब्रांच अध्यक्ष, श्री नागेश्वर राव, कंटाबांजी ब्रांच प्रेसिडेंट, ब्रांच सेक्रेटरी श्री एन सुधाकर जी, ट्रेजर श्री संतोष बुदेक जी, श्री राजेन्द्र शुक्ला, ब्रांच उपाध्यक्ष, श्री संतोष कुमार, ब्रांच उपाध्यक्ष, श्री सुजीत जंघेल, संगठन सचिव, श्री दिनेश महतो जी, सहायक सचिव, तथा अन्य ब्रांच काउंसिलर सदस्य श्री पी मिरी, श्री बसंत कुमार, श्री पद्मन मांझी, श्री बस्टम बाग, श्री बुंदेल कुमार, श्री शंकर कुमार एवम सैंकरो की संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित हुए। 

इस मीटिंग में रेल कर्मचारियों से संबंधित मांगो को रखा गया जिसमें प्रमुखता से रेल कर्मचारियों की मेडिकल सुविधा बढ़ाने अर्थात प्राइवेट हॉस्पिटल को रेलवे द्वारा कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए आदित्य हॉस्पिटल, महासमुद को tie-up करना। वेतन विसंगति को दूर करना, पदोन्नति को शीघ्रता से लागू करना, एम ए सी पी को जल्द लागू करना, पेंडिंग ओ टी, टी ए, चाइल्ड एजुकेशन, लिव इंकेशमेंट, यूनिफॉर्म एलाउंस को बढ़ाना, हार्ड रिस्क एलाउंस में वृद्धि इत्यादि मांगो को पुरजोर तरीके से उठाया गया।