
TNIS
कलेक्टर ने खाद्य विभाग और राईस मिलर्स की बैठक ली
बेमेतरा : कलेक्टर श्री महोदय कावरे के अध्यक्षता में जिले के समस्त राईस मिल संचालकों की बैठक आयोजित कर कस्टम मिंिलंग की समीक्षा की गई। जिले के 16 राईस मिलरों के द्वारा वर्तमान खरीफ वर्ष 2018-19 में उपार्जित धान में से 2605 क्विंटल धान राईस मिलरों द्वारा उठाव किया जाना शेष है, उन राईस मिलरों को तीन दिनों के भीतर धान उठाव करने के निर्देश दिये। साथ ही परिवहनकर्ता के माध्यम से जारी परिवहन आदेश के शेष धान उठाव कराने जिला विपणन अधिकारी श्री बी.एल. चन्द्राकर को निर्देशित किया गया। बैठक में श्री सी. पी. दीपांकर खाद्य अधिकारी, श्री बी.एल. चन्द्राकर जिला विपणन अधिकारी, श्रीमती ज्योति सोनी जिला प्रबंधक, श्री अरविन्द वर्मा एवं समस्त राईस मिलर्स उपस्थित थे।
स.क्र. 62/गुलाब डडसेना फोटो 5.6.