बेमेतरा

जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन

जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन

बेमेतरा : लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा "हर घर नल से जल" सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन (जेजेएम) लागू कर रहा है। जल जीवन मिशन भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की एक संयुक्त पहल है। " हर घर नल से जल" पहल को सफल और टिकाऊ बनाने के लिए लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्राम पंचायत स्तरीय हितधारकों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की एक पहल शुरू की है। बेमेतरा जिला में पहली बार यह कार्यक्रम 5 से 8 दिसंबर (सोमवार से गुरुवार) 2022 तक होटल सफायर रायपुर रोड बेमेतरा में किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड डेवलपमेंट (सीईडी) भुवनेश्वर द्वारा किया जाएगा। सेंटर फॉर एनवायरनमेंट डेवलपमेंट (सी.ई.डी) एक ज्ञान संसाधन केंद्र (के. आर.सी) के रूप में जल जीवन मिशन से साथ राष्ट्रीय स्तर पर निबंधित है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में सरपंच, ग्राम पंचायत के सचिव, वार्ड मेम्बर और जल और परिवहन समिति, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि के लगभग 60 लोग भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर बेमेतरा श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला और विशेष अतिथि के रूप में कार्यपालन अभियंता श्रीमती आशा लता गुप्ता होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीईडी ने अनुभवी संसाधन व्यक्तियों को शामिल किया है जो इस चार दिवसीय आवासीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के साथ स्वच्छ पेयजल के विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email