
बेमेतरा : बेमेतरा उपजेल में बंदी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले की जाँच 30 दिनों के भीतर होनी है कलेक्टर ने जाँच अनुविभागीय दंडधिकारी बेमेतरा डीएन कश्यप को सौंपी है मामले में 6 बिंदुओं पर जांच की जाएगी आपको जानकारी दे दे की बीते सप्ताह के गुरुवार को नाबालिग से अनाचार के आरोप में गिरफ्तार लोकेश 19 वर्षीय ग्राम बोड़ तहसील साजा निवासी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी अन्य बंदियों ने जब यह देखा तब उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी मृतक बंदी को 14 दिसंबर को उपजेल लाया गया था.