
GCN
बेमेतरा : नवंबर महीने का ठंड यूं तो सहलाता है। पर नवजात शिशु और प्रशुताओं के लिए इससे बचाव बेहद जरूरी है । वत्सला संस्था सदैव मां और बच्चे के स्वास्थ को लेकर संवेदनशील रहती है , इसलिए विगत 5वर्षोंसे बेमेतरा जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ केंद्र में नवम्बर माह से फरवरी तक मिशन"मुझे भी ओढ़ा दो" के तहत इनके द्वारा सभी नवजात शिशु और प्रशुताओं को निशुल्क विंटर सेट,जिसमे जच्चा बच्चा के लिए पूरा वूलन कपड़े मुहैया कराई जाती है ,।
यहां देखें video -
अबकी बारवर्ष 2022_23 सेवा का शुभारंभ बेमेतरा जिला अस्पताल से किया गया । जिस से लाभान्वित और परिजनो का प्रतिक्रिया काफी सकारात्मकऔर उत्साह वर्धक रहा। प्राप्त सूचना अनुसार इस वर्ष जिले से बाहर मुंगेली,बलौदाबाजार,और दुर्ग जिले से कई ग्रामीण स्वास्थ केंद्रों ने भी था सेवा की आवश्यकताओं के लिए संस्था से आश लगाई है, । वत्सला कार्यकारणी सदस्य मंजू मोटवानी, श्रीमति ज्योति सिंघानिया, अनीता साहू, स्वीटी सलूजा ,कीर्ति सिंघानिया , पूर्णिमा पटेल ने यथासंभव सेवा मुहैया कराने का पूर्ण आश्वासन दिया है ।इस अवसर पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा एस चुरेंद्र सहित सभी स्वास्थकर्मी और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति सहयोगात्मक रही ।