
GCN
बेमेतरा : बीजाभाट में ग्रामीण जरूरत मंद बच्चों के बीच पहुंचकर बेमेतरा के प्रतिष्ठित व्यापारी राहुल अग्रवाल परिवार ने वत्सला संस्था के तत्वावधान में अपने लाडले पुत्र निमित अग्रवाल का जन्म दिन उत्साह से मनाया । इस अवसर पर तीनों आ. बा. केंद्र के सभी बच्चों को केक, मिठाई, नए कपड़े, खिलोने और साथ ही बुजुर्ग माताओं को कम्बल और शॉल उपहार स्वरूप दिए । केक कटिंग , बाल गीत संगीत, उपहार से सभी बच्चों में अपार खुशियों की लहर दिखाई दी, इस आयोजन में सरिता किरोड़ी अग्रवाल, स्वेता राहुल अग्रवाल, महितोष सलूजा , वत्सला संस्था सदस्य विजया लाखोटिया, कीर्ति सिंघानिया, अनीता साहू की सहभागिता प्रेरणादाई रही ।
साक्षातकार के दौरान संस्था सदस्यों ने बताया की वर्तमान में और कई युवा अभिभावको ने उनके साथ सामाजिक कार्य में सहभागीता देने में इस तरह की रुचि दिखाई है , जिससे समाज में एक सकारात्मक सोच की राह दिखाई देती है ।