
बेमेतरा : दोपहर 2,.: 00बजे ल प्र बै कन्या महाविद्यालय, में छात्राओं के शैक्षणिक, व्यक्तित्व के साथ नैतिक मूल्यों के विकास बिंदुओ पर चर्चा को लेकर जनभगिदारी समिति की बैठक आहूत की गई । कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य डा डी डे , पीजी कालेज प्राचार्य पीपी चंद्रवंशी, गर्ल्स कलेज के सभी प्रधापको के साथ ज भा समिति सदस्य आनंद सोनी ,अनीता साहू,मधुलिका जॉन ने समिति अध्यक्षा श्रीमति ज्योति सिंघानिया की अध्यक्षता में उपरोक्त सभी बिंदुओं को केंद्रित करते हुए क्रमशः योजना तैयार की गई ,जिसका क्रियांवयन यथाशीघ्र किया जाएगा ।
वर्तमान समय में कला संकाय के प्राध्यापको के दीर्घ अवकास के चलते छात्राओं को नियमित स्टडी में जो चैलेंजेस का सामना करना पड़ रहा है,उसके बारे में भी ज भा समिति और कॉलेज प्रशासन ने संजीदगी से लेते हुए ,जिसके निराकरण को लेकर श्रीमति सिंघानिया ने यथाशीघ्र शासन प्रशासन के अवलोकन में लाने को सुनिश्चित किया। महाविद्यालय के हर संभव विकास के लिए कलेज प्रशासन और समिति ने एकसुत्री क्रियांवायन का आश्वासन दिया।